• March 12, 2025 11:24 am

    my smart tips

    Best my smart tips

    वीर सावरकर कौन थे

    ByHimanshu Papnai

    Feb 23, 2025 #google, #news
    वीर सावरकर कौन थेवीर सावरकर कौन थे

    भारत में कई महापुरुष में मूवी जिन्होंने भारत को आजादी खिलाने के लिए अपने प्राणों की चिंता भी नहीं करी लेकिन आज हमारी शिक्षा नीति में हमें कुछ ही महापुरुषों के बारे में बताया जाता है हमें वीर सावरकर और श्री देव सुमन जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण के बारे में जानकारी नहीं बताई जाती है। लेकिन जिस व्यक्ति ने काला पानी की सजा हुई हो जिसने अंग्रेजो को झुका दिया हो जिसने 1857 की क्रांति को भारत की प्रथम स्वतंत्रता क्रांति बोला हो । आज हम आपके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं आज हम आपको पीर सावरकर के जन्म से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ।

    वीर सावरकर कौन थे


    विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को हुआ था वीर सावरकर जो एक क्रांतिकारी एक स्वतंत्रता सेनानी एक समाज सुधारक एक इतिहासकार एक कवि और एक दूरदर्शी राजनेता थे विनायक दामोदर सावकार जिन्होंने 1904 में अभिनव भारत का गठन किया था 1857 की क्रांति को भारत का पहला स्वतंत्रता क्रांति कहा था जिन्होंने 1857 की क्रांति के ऊपर एक पुस्तक भी लिखी थी लेकिन अंग्रेजों ने इस पुस्तक को छापने नहीं दिया।

    आरएसएस क्या है और आरएसएस की शुरुआत कैसे की गई |(What is RSS and how was RSS started)

    न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या होता है।(what is MSP)

    श्री देव सुमन कौन कौन थे

    भारतीय जनता पार्टी की शुरुआत कहां से हुई


    अंग्रेजों के खिलाफ उनके संघर्ष को देखते हुए 1910 में काला पानी की सजा सुनाई और इसी नारियल के तेल निकालने के लिए कोलू चलाया जाता था की बहुत कठिन होता था । 10 साल तक इन्होंने काला पानी की सजा को सहन करा।


    वीर सावरकर को काला पानी की सजा क्यों हुई थी सबसे पहले आपको यह समझना होगा


    11 जुलाई 1909 लंदन का जागीर हाॅल महान क्रांतिकारी मदनलाल धींगरा फिरंगी अधिकारी विलियम हट कर्जन वायली हत्या कर दी और कुछ अंग्रेज इस फिरंगी अधिकारी की हत्या पर शोक करने लग गये।मदनलाल धींगरा जैसे क्रांतिकारी के लिए निंदा प्रस्ताव पास किए जाने लगी और वीर सावरकर से यह देखा नहीं गया उन्होंने मदनलाल धींगरा की तारीफ करी । वीर सावरकर कहते थे कि हमारा इतिहास सबसे पुराना इतिहास है हमारी संस्कृति सबसे पुरानी संस्कृति है ।


    अंग्रेजों को फिर विश्वास हो गया था वीर सावरकर के कहने पर ब्रिटिश अधिकारी की हत्या हुई है और मिट्टी से अधिकारी की हत्या के जुर्म में वीर सावरकर को लंदन में गिरफ्तार कर दिया गया 23 जनवरी 1911 को उन्हें जीवन कारावास की सजा सुना दी।

    वीर सावरकर को इंग्लैंड से भारत लाया गया एक पत्रकार ने पूछा कि आपका भाई भी जेल में है तो वीर सावरकर ने कहा कि मेरा पूरा परिवार राष्ट्र धर्म के काम आ रहा है इससे गर्भ की बात कौन सी है वीर सावरकर को 25 साल और 25 साल दो बार की कला पानी की सजा सुनाई।

    जो कहते हैं कि वीर सावरकर ने माफी नामा क्यों मांगा। तो उन्हें इस विषय के ऊपर जानकारी होनी चाहिए कि कोई भी लड़ाई जेल से बाहर आकर ही लड़ी जा सकती है


    1905 में ही बंगाल का विभाजन होता है जिससे पूर्वी बंगाल और पश्चिम बंगाल के तौर पर देखा जाता है इन्होंने इसका भी विरोध किया 1906 में मुस्लिम लीग बन जाती है जो मुस्लिम लोगों की एकता के लिए काम कर रही थी और इन्होंने इसको देखकर हिंदुओं की एकता के लिए हिंदू महासभा का गठन किया गया

    जब भारत आजाद होता है 15 अगस्त 1947 के उसके बाद साल आता है 1948 उसे साल महात्मा गांधी की हत्या हो जाती है और कहीं ना कहीं महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर दिया जाता है यहीं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिसकी स्थापना 1925 में हुई उसकी भी जवाहरलाल नेहरू के द्वारा प्रबंधित कर दिया जाता है

    इनका एक सपना था अखंड भारत का जब जिन्ना ने एक अलग देश की मांग करी तो उन्होंने इस मांग को रोकने के लिए लगातार संघर्ष करा। और इन्हें पाकिस्तान और भारत दो देश बन गए जो आज हम बांग्लादेश देखते हैं 1971 से पहले या पूर्वी पाकिस्तान था और जिन्ना पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे।
    साल 1966 आता है और इसी साल का निधन हो जाता है भारत की आजादी को दिलाने के लिए और एक अखंड भारत बनाने के लिए हिंदू राष्ट्र के लिए इन्होंने संघर्ष करा।

    निष्कर्ष


    उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा बताई की जानकारी समझ में आयी होगी यदि कोई सवाल कमेंट पूछे। या हमें ईमेल करें

    himanshupapnai@gurujyoti.com

    Translate »