• February 5, 2025 9:09 am

    my smart tips

    Best my smart tips

    2025 का बजट क्या है

    बजट क्या हैबजट क्या है

    1 फरवरी 2025 को भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की संसद में बजट को पेश किया जाएगा वैसे आपको मैं बता दूं की बजट को राष्ट्रपति के द्वारा किसी भी मंत्री को पेश करने को कहा जा सकता है आमतौर पर या वित्त मंत्री को ही पेश करने को कहा जाता है बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है इसके बारे में संविधान में आर्टिकल 87 में बताया गया है लेकिन हमारे संविधान में बजट के बारे में कहीं भी जिक्र नहीं है

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


    हमारे संविधान में आर्टिकल 112 वार्षिक वितरण के बारे में बताया गया है और इसी को पेश किया जाता है संसद में। इसके बाद आर्टिकल 113 प्राक्कलन होता है और प्राक्कलन के बाद विनियोग विधेयक आर्टिकल एक साथ 114 आता है विनियोग विधेयक के जरिए ही सरकार पैसे प्राप्त करती है और यदि कोई पुरानी सरकार ने किसी काम को अधूरा छोड़ा है तो उसके लिए आर्टिकल 115 के तहत अनुपूर्ण विधेयक संसद में लाया जाता है आज हम आपके बजट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं कि बजट कैसे पेश होता है और बजट में इस बार आपको क्या-क्या मिल सकता है और क्या समान महंगा हो सकता है और शेयर मार्केट में क्या असर पड़ेगा इसके बारे में भी जानकारी देंगे इसलिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।

    बजट क्या है (budget kya hai)


    बजट का मतलब होता है कि सरकार 1 साल में पैसे कहां खर्च करेगी और पैसे कहां से प्राप्त करेगी इन सभी का आकलन किया जाता है बजट के अंदर ।

    सामान्य बजट क्या होता है

    जब आप अपने घर में किसी एक महीने में आप कितना खर्च करेंगे और पैसा कहां से आएगा इसका आप आकलन करते हैं उसे सामान्य बजट कहा जाता है

    और जब सरकार निश्चित अवधि के लिए अपना बजट पेश करती है तो उसके सरकारी बजट कहते हैं

    बजट का उद्देश्य

    • संसाधनों का आवंटन
    • महंगाई नियंत्रण
    • ऋण प्रबंधन
    • क्षेत्रीय आवंटन
    • पर्यावरण प्रबंधन
    • विकास को प्रोत्साहित करना
    • आर्थिक स्थिरता

    सरकारी बजट के घटक

    सरकारी बचत के दो घटक होते हैं
    1: राजस्व बजट

    2: पूंजीगत बजटबजट क्या है

    जब आप सरकार को टैक्स देते हैं मान लीजिए अपने कोई बिस्कुट खरीद था और आपने ₹5 का वह खरीदा था और उसमें ₹1 अपने GST दिया यानी सरकार को ₹1 मिला और और सरकार को फायदा हो रहा है और सरकार की इनकम बढ़ रही है इसे कहा जाता है राजस्व बजट .

    पूंजीगत बजट

    जब सरकार अपनी संपत्ति को और उसके बदले सरकार को पैसे मिले यानी ऐसे में सरकार को अपनी संपत्ति देनी पड़ रही है और बदले में उसे पैसे मिल रहे हैं या सरकार विदेश से पैसा ले ले तो सरकार के ऊपर कर्ज बढ़ जाता है तो इसे कहा जाता है पूंजीगत बजट .

    बजट के ऊपर कटौती

    • नीतिगत कटौती= इसके द्वारा बचट को अस्वीकार किया जाता है और अनुदान के रूप में 1 रुपया दिया जाता है
      अर्थगत कटौती =इसके द्वारा बजट का कुछ भाग काट दिया जाता है
    • सांकेतिक कटौती= जब सरकार के बजट को समिति दिखाया जाता है और ₹100 काट दिया जाता है

    गिलोटीन क्या होता है


    जब समय के अभाव में बजट की चर्चा को रोककर उस पर मतदान करना गिलोटीन इसका उद्देश्य होने वाले विलम्ब रोकना है।
    यदि आप इंटरेस्ट टेबल को निकाल देंगे

    उत्तराखंड में चल रही महत्वपूर्ण योजनाएं कौन सी है।(What are the important schemes going on in Uttarakhand)

    उत्तराखंड का इतिहास क्या है|(What is the history of Uttarakhand)

    मोदी सरकार के बजट को जानिए ?(Know the budget of Modi government)

    Linux क्या है और Linux का इतिहास क्या हैं ?।।(What is Linux and what is the history of Linux?)

    अंतिम बजट और पूर्ण बजट में क्या अंतर है

    अंतिम बजट का मतलब होता है जब देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हो सरकार अंतिम बजट पेश करती है और उसके बाद जीती हुई सरकार दोबारा नया बजट बजट पेश करती है

    बजट का मतलब होता है जब सरकार साल के लिए बजट पेश करें और लोकसभा चुनाव उस समय नहीं हो रहे हैं उसे कहते हैं पूर्ण बजट

    2025 में बजट में क्या फायदा मिला


    2025 में बजट में किसानों के लिए बहुत अच्छी खबर आ सकती है और वहीं महिलाओं के लिए भी अच्छी खबर मोदी सरकार ला सकती है निर्मला सीतारमण 8 बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन चुकी है
    स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी मोदी सरकार का बजट अहम होगा 1 फरवरी 2025 को मोदी सरकार का 11वां बजट पेश होने जा रहा है

    2025 के बजट में क्या खास है
    • ITR जमा करने की समय सीमा बढ़ाई गई 4साल के भीतर जमा कर सकेंगे
    • TCS की सीमा 10 लाख की गई
    • 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं
    • 12 से 16 लाख आय पर 15% टैक्स लगाया गया
    • 12 लाख तक आय वालों को 80000 का फायदा
    • भारत में बने हुए कपड़े सस्ते होंगे मोबाइल सस्ते होंगे चमड़े के समान और LED वस्तुएं सस्ती होंगी
    • 12 लाख से 20 लाख आय पर 20% टैक्स
    • 20 से 24 लाख आय पर 25% टैक्स
    • 24 लाख से ज्यादा आय पर 30% का टैक्स
    • भारत में बने हुए कपड़े चमड़ा और मोबाइल फोन सस्ते होंगे
      पीएम आवास योजना पर फोकस जारी रहेगा
      कैंसर की दवाइयां सस्ते होगी
      किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन्य धन योजना का ऐलान
      किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख करने का ऐलान
      MSME को लोन देने की सीमा 10 लाख करने का ऐलना
      वैश्विक खिलौना केंद्र बनाने की योजना
      Ai लिए 500 करोड रुपए का ऐलान

    निष्कर्ष


    उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि कोई सवाल है कमेंट करके पूछे अधिक जानकारी के लिए ईमेल करे himanshupapnai@gurujyoti.com

    Translate »