• February 11, 2025 12:27 pm

    my smart tips

    Best my smart tips

    मांगलिक दोष क्या है और इस कम करने के उपाय क्या है।(What is Manglik Dosha and what are the remedies to reduce it)

    भारत में वैदिक ज्योतिष का बड़ा महत्व है ज्योतिष के दो भाग होते हैं एक वैदिक होता है और दूसरा फलित ज्योतिष होता है और कुंडली में 12 घर होते हैं इन 12 घर का अलग-अलग महत्व होता है अगर घर में दो ग्रहों की युक्ति हो जाए तो उसका प्रभाव भी अलग रहता है नक्षत्र का मतलब होता है तारों और चंद्रमा का मेल।

    Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

    नक्षत्र की कुल संख्या 28 है लेकिन अभिजित नक्षत्र को नक्षत्र की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है | क्योंकि अभिजित नक्षत्र के समय ही कौरव युद्ध शुरू करने वाले थे और इस समय श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया था कि अभिजित नक्षत्र बहुत कम समय के लिए आता है और बहुत ही सुख माना जाता है राजा दक्ष की 28 पुत्रियां थी जिनकी शादी चंद्रमा से कराई गई थी और चंद्रमा अपनी रेवती नाम की पत्नी को अच्छा मानते थे | और जब राजा दक्ष से शिकायत कहीं गई उनकी पुत्री ने चंद्रमा की उसके बाद चंद्रमा को श्राप दिया गया राजा दक्ष के द्वारा की तुम्हारा सौंदर्य कम होने लग जाएगा उसके बाद चंद्रमा ने शिव की आराधना के लिए सोमनाथ में और वरदान उन्हें मिला कि तुम्हारा 15 दिन सौंदर्य बढ़ेगा और उसके बाद घटेगा कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की शुरुआत यहीं से हुई थी

    मैंने आपको कालसर्प योग के बारे में बताया था जब राहु और केतु के बीच में सभी ग्रह आ जाए तो वह कालसर्प योग हो जाता है | और अंगारक दोष के बारे में भी बताया था जब मंगल केतु या  मंगल राहु किसी एक घर में इन दोनों में से किसी एक की युक्ति हो जाती है तो उसकी कुंडली में अंगारक योग हो जाता है। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको मांगलिक दोष क्या होता है और मांगलिक दोष को कम करने के उपाय के बारे में बताएंगे इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें।

    ग्रोमो ऐप क्या है और इस ऐप से पैसे कैसे कमाए ?

    बिंग वेबमास्टर क्या है और बिंग वेबमास्टर ब्लॉग कैसे ऐड करे ?

    Swagbucks क्या है और Swagbucks से पैसे कैसे कमाए ?

    एसएससी क्या है ? एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

    डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी क्या है ?

    कृषि अधिकारी क्या होता है

    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है

    मांगलिक दोष क्या होता है

    मांगलिक दोष के बारे में हर कोई चर्चा करता है जब किसी की शादी के लिए कुंडली पंडित जुड़ता है तो यह भी देखा है कि वह मांगलिक तो नहीं है लेकिन यह मांगलिक दोष होता क्या है चलिए इसके बारे में कुछ जानकारियां आपको हम बताते हैं मांगलिक दोष जिस व्यक्ति को होता है उसे व्यक्ति को मांगलिक लड़की से से ही शादी करनी चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यदि युवक और युक्ति दोनों की कुंडली में मंगल दोष की तीव्रता समान है तो दोनों का एक दूसरे से विवाह करना बहुत अच्छा है  अनीता इस दोस्त की वजह से पति-पत्नी में किसी एक की मृत्यु भी हो सकती है

    मांगलिक दोष का मतलब होता है कि जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह प्रभावी स्थिति में बैठा बैठा हूं या विवाह के लिए कुंडली मिलते समय मंगल को  1,4,7,8,12 12वीं भाव पर देखा जाता है हिंदू ज्योतिष और परंपराओं के अनुसार यदि कुंडली में मंगल प्रथम स्थान चतुर्थ स्थान अष्टम स्थान या द्वादश भाव में बैठा है तो जातक को मंगल दोष होता है  ज्योतिष के अनुसार 8  और 12वां भाव ही सबसे खराब भाव माना जाता है.

    मांगलिक दोष दो प्रकार का होता है

    उच्च मंगल दोष= यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में लग्न कुंडली या चंद्र कुंडली में मंगल पहले स्थान पर दूसरे स्थान पर चौथे स्थान पर सातवें स्थान पर आठवीं स्थान पर और 12वीं स्थान पर होता है तो इसे उच्च मांगलिक दोष कहते हैं

    कम मांगलिक दोष= यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर ,सातवें स्थान पर और चौथे स्थान पर बैठा है निम्न मांगलिक दोष कहलाता है

    मांगलिक व्यक्ति का स्वभाव

    जो व्यक्ति मांगलिक होता है वह बड़ा अनुशासन के साथ कार्य करता है

    और ऐसा मांगलिक व्यक्ति ने कार्यों को करने में सबसे आगे रहता है

    मांगलिक व्यक्ति जिस काम को शुरू करता है उसे काम को पूरा करके ही दम लेता है

    मांगलिक व्यक्ति लड़ाई से तो नहीं घबराते हैं और नए कार्यों को लेने से भी पीछे नहीं होते है

    यह कठोर लेने वाले और कठोर बोली  वाले होते हैं

    मंगल दोस्त को कम करने के उपाय

    जब कोई व्यक्ति मांगलिक होता है तो उसे महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए क्योंकि महामृत्युंजय हर बाधा को तोड़ देता है

    आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए हर मंगलवार को और इससे मांगलिक दोष कम हो जाता है लेकिन मांगलिक दोष आपकी कुंडली से नहीं हटता है इसके उपाय थोड़ा काम पड़ता है

    जिस व्यक्ति को मांगलिक दोष है वह व्यक्ति मूंगा रत्न धारण करें क्योंकि मूंगा रत्न धारण करने से मांगलिक दोष थोड़ा काम प्रभाव देता है कम कर देता है आपके जीवन में मांगलिक दोष के प्रभाव को

    निष्कर्ष

    उम्मीद करते हमारे द्वारा बताइए जानकारी आपको समझ में आ गई होगी यदि आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए हमें ईमेल कर सकते हैं हमारे ईमेल पता नीचे दिया गया है और यदि आपको बैकलिंक चाहिए हमारी वेबसाइट से तो हमें ईमेल करें

    Mysmarttips.in@gmail.com

    Translate »